Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है,

 

जिसके क्रम में- थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने दौरान चैकिंग अभियुक्त महेन्द्र थापा पुत्र टेक बहादुर, निवासी पठूड़ अकरा, पट्टी अजमेर, जनपद पौड़ी गढ़वाल को पटना वाटर फॉल के पास से स्कूटी नम्बर-UK 15A 6308 में 144 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया। थाना यमकेश्वर पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग अभियुक्त सतीश उर्फ धुत्ती पुत्र बच्चन सिंह, निवासी ग्राम काण्डी, यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल  को 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

साथ ही यमकेश्वर पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी ग्राम ठांगर यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल को यमकेश्वर में स्थित अपनी दुकान में अवैध रूप  से शराब परोसने पर गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकरी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!