उत्तराखण्ड काशीपुर

होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए निशुल्क भोजन किचन का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए निशुल्क भोजन किचन का उद्घाटन उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जसपुर विधायक आदेश चौहान और आरेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहां की प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो गंभीर विषय है। कि  कोरोना संक्रमण के चलते मध्यम वर्गीय परिवार पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है। अब कोरोना संक्रमण के कारण महंगी महंगी दवाइयां महंगा इलाज एवं दाने-दाने को मोहताज ना रहे लोग इसलिए निशुल्क भोजन उन परिवारों के लिए प्रदान किया जाएगा जो इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं ।कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने बताया कि निशुल्क भोजन पोस्टिकण तत्वों से बना है। ताकि कोई भी परिवार इस कोरोनावायरस के कारण भूखा प्यासा ना रहे हम सभी को एकजुट होकर इंसानियत को जिंदा रखते हुए कांग्रेस के बैनर तले यह है । जनहित का कार्य लोगों के लिए किया जा रहा है उन्होंने बताया कि से दोपहर का खाना ऑर्डर करने का समय प्रातः 9:00 से 10:00 तक डिलीवरी दोपहर 1:00 से 2:00 तक एवं रात का खाना ऑर्डर करने का समय दोपहर 2:00 से 3:00 तक डिलीवरी शाम 6:00 से 7:00 तक आप अपना आर्डर समय अनुसार मेरे निवास गिरिताल रोड से लेने की कृपा करें इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुशर्रफ हुसैन, डा0 रमेश कश्यप सुभाष पाल, इंदर सिंह एडवोकेट नितिन कौशिक, राशिद फारुकी ,सिद्धार्थ शर्मा आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

Leave a Reply