उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन, सुनी गयी कैदियों की समस्याएं, निवारण के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– (समीक्षा) उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निरीक्षण में आज हल्द्वानी के उपकारागार में पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच कैंपेन के अधीन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक अध्यक्ष, न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा थे। जिन्होंने पूरे कारागार का मुआयना किया। जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य उपकारागार के सभी कैदियों के अंदर बदलाव लाना और जिस भी दोष के लिए वह कारागार में बंद है, उसमें सुधार कैसे किया जाए या खुद को एक अच्छा इंसान कैसे बनाया जाए के लिए थे। इसके लिए कार्यपालक अध्यक्ष ने सभी कैदियों को सम्बोधित भी किया और कहा कि सभी कैदी अपने अंदर सुधार लाये और जितने भी उन्होंने गलत काम किये है, उन सभी को भूलकर सही दिशा में आगे बढे। उन्होंने कहा आपके इस बदलाव के लिए पूरा प्रशासन आपके साथ है। इसके अलावा वे कैदियों की समस्याओं से भी अवगत हुए और उन्हें आश्वासन दिलाते हुए न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही उनकी परेशानियों का निवारण किया जाए। साथ ही जो कैदी लम्बे समय से बंद है उसे भी 7 दिन के भीतर रिहा करने के आदेश दिए और कारागार के सम्बंधित जेलर को खाने की गुणवत्ता बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर वहां माननीय कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक्ष सेवा प्राधिकरण संजय कुमार मिश्रा, उत्तराखंड राजविधिक सेवा  प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कुमार खुलबे, जिला न्यायधीश नैनीताल राजेंद्र जोशी, जिला न्यायधीश उधम सिंह नगर प्रेम सिंह खिमाल, जिला विधिक्ष सेवा प्राधिकरण नैनीताल सचिव इमरान मोहम्मद खान,जिला विधिक्ष सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर सचिव अभिनाश श्रीवास्तव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

Leave a Reply