हल्द्वानी

हल्द्वानी में लीकेज की वजह से हो रहा रोजाना लाखो लीटर पानी बर्बाद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – (जफर अंसारी) हल्द्वानी शहर में अक्सर गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट गहरा जाता है | इसकी मुख्य वजह जीवनदायिनी गौला नदी का जल स्तर कम होना और जल स्रोतों का सूखना बताया जाता है लेकिन हल्द्वानी में पेयजल की समस्या होने की मुख्य कारण लीकेज होना सामने आया है | लीकेज की वजह से शहर में रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है |  पिछले 1 साल में पेयजल विभाग ने हल्द्वानी में करीब 450 लीकेज को चिन्हित कर ठीक करने का काम किया था |लेकिन कई बड़े लीकेज ऐसे भी हैं जिनसे सैकड़ो लीटर पानी रिस रिस कर बर्बाद हो रहा है | इस पर  विभाग का कहना है कि गर्मी के मौसम में इन लीकेज को ठीक नही किया जा सकता क्योंकि इनको ठीक करने में आधे से ज्यादा शहर ब्रेक डाउन हो जाएगा | लीकेज होने की मुख्य वजह सालो पुरानी पेयजल लाइनें है, जिनको बदला नही जा सका है कई जगहों पर इनको चिन्हित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

Leave a Reply