उत्तराखण्ड कालादुंगी

हंस फाउंडेशन ने मीडिया कर्मियों को दी कोरोना सुरक्षा किट।

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। (जुबैर आलम) फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कोरोनाकाल के दौरान मैदान में डटे मीडिया कर्मियों को हंस फाउंडेशन दिल्ली के माध्यम से भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराई। इस दौरान मनोज पाठक ने कहा कि मीडिया कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में लगातार मेहमत में जुटे हुए हैं तथा जनता की समस्याओं को सरकार तक तो सरकारी आदेशों उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पाठक ने कहा उनके द्वारा कोरोनाकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से जनसेवा का कार्य करते देख हंस फाउंडेशन ने भी उन्हें यह दायित्व सौंपा है कि वह उनके सौजन्य से दी जाने वाली कोरोना सुरक्षा किट मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया इसी के साथ आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर एवं बिजली, पानी कर्मी जो दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हैं उन्हें भी शीघ्र ही कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

Leave a Reply