उत्तराखण्ड लालकुआं

स्कूली बच्चों ने किया नेचर कैम्प,,, वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफ़र अंसारी) वन विभाग डौली रेंज लालकुआं के जंगल में वन विभाग द्वारा बच्चों को जंगल से रूबरू कराने  तथा प्रकृति को क़रीब से जानने के लिए डौली रेंज के इमलीघाट अनुभाग में सैम मानेंकशां ग्लोबल स्कूल शांतिपुरी के बच्चों को लेकर  एक नेचर कैम्प  आयोजित किया गया।  नेचर कैम्प में फ़ायर सीजन के मध्येनज़र वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठी  का भी आयोजन किया गया। नेचर कैम्प में स्कूली बच्चों को नदी , नालों ,  वॉटरहोल, जल एवं मृदा संरक्षण कार्य, प्लांटेश, ग्रास लैंड, वॉच टावर, वन्य जीव वासस्थल का भ्रमण कराया गया तथा नेचर ट्रेल तथा बर्ड वॉचिंग आदि आयामों का आयोजन करते हुए फ़ॉरेस्ट तथा ईकोसिस्टम  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। वन  अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में  स्कूली बच्चों को वनों को आग से होने वाली हानि , वनों में आग लगने के कारण एवं आग से वनों का बचाव करने के सुरक्षित उपायों की जानकारी दी।नेचर कैम्प में आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को वनों की उपयोगिता एवं मानव जीवन में वनों के महत्व को बारीकी से समझाया और स्वच्छ पर्यावरण, प्राकृतिक संतुलन तथा मानव जीवन एवं दुलर्भप्राय वन्य जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर जंगलों की सुरक्षा में भागिदारी करने की अपील की। डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया  कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार के निर्देशन में  यह नेचर कैम्प आयोजित किया गया है।वनो के प्रति  नयी पीड़ी में चेतना उत्पन्न करने के लिए भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।नेचर कैम्प में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोग़ा मनेजर राना, शिव सिंह, कुलदीप पांडेय तथा सैम मानेंकशां ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल आरo सीo जोशी , शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

Leave a Reply