उत्तराखण्ड काशीपुर

सीएसआर का बजट दो करोड़ रूपये से बढ़कर तीन करोड़ रूपये,, प्रोजेक्ट सफल रहा तो पिरूल प्रदेश बाकी जिलों से भी खरीदा जायेगा।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सीएसआर के तहत मिले दो कारोड़ रूपये से कई कार्य सेचुंरी पेपर मिल ने क्षेत्रों में कराये है उन्होंने कहा कि सीएसआर के दो कारोड़ रूपये में से अब तक 80% से अधिक धन खर्च हो चुका है उन्होंने कहा कि कोराना के चलते कुछ कामों में देरी हुई हैं जिनको जल्द पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि अब सीएसआर का बजट दो करोड़ रूपये से बढ़कर तीन करोड़ रूपये कर दिया गया है जो सैनिटेशन, स्वास्थ्य ,शिक्षा पर खर्च किया जायेगा उन्होंने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल जल्द ही पिरूल प्रोजेक्ट पर कार्य करने जा रही है उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले नैनीताल जिले के क्षेत्रों से पिरूल खरीदा जाएगा उन्होंने कहा कि यह पिरूल ढाई रुपए प्रति किलो के हिसाब से लोगों से खरीदा जाएगा जिससे कि नैनीताल जनपद के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी स्वरोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट कारागार रहा तो पिरूल प्रदेश के अन्य जिलों से भी खरीदा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

Leave a Reply