देहरादून – (एम सलीम खान) देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्रियों से करीब 1 वर्ष से लोहे की चोरी हो रही थी। वही स्थानीय पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए लालतप्पड़ चौकी में तैनात सिपाही स्वपिनल ऋषि सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गढ़वाल के डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि यह सिपाही चोरों के लिए रोड मैप बनाने का काम करता था और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी देने के बदले में हर चोरी से 10 से 15000 तक का हिस्सा लेता था। वहीं उन्होंने बताया कि सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी के अनुसार पुलिस ने जांच की तो चोरियों में शामिल मोहम्मद इरशाद निवासी बिजनौर मुकिम्मल निवासी डोईवाला और भोला निवासी ऋषिकेश चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि जब चोरों की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने सिपाही की करतूतों का खुलासा किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें