उत्तराखण्ड बाजपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर में कोविड-19 वैक्शीनेशन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर – (शादाब हुसैन) मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर में कोविड-19 वैक्शीनेशन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उन्होने बाजपुर क्षेत्र में कम वैक्शीनेशन होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 पंकत माथुर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे वैक्शीनेशन कैम्पों में वृद्धि करते हुए उपलब्ध संसाधनों के अनुसार प्रतिदिन अधिक से अधिक कैम्प लगायें, ए0एन0एम0 के माध्यम से वैक्शीनेशन के कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के वैक्शीनेशन से अवशेष व्यक्तियों की तिथि तैयार की जाये तदानुसार ही वैक्शीनेशन हेतु कैम्प आयोजित किये जाये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लेते हुए प्रचार-प्रसार  करें ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को वैक्शीनेशन किया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि जिन ग्राम सभाओं में वैक्शीनेशन का 80 प्रतिशत से अधिक वैक्शीनेशन होने वाले ग्रामों में किये जाने वाले कार्यें को वरियता दी जाये तथा ऐसे ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किये जाने हेतु नाम प्रस्तावित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि तहसील बाजपुर को समस्त पेशनों की सूची उपलब्ध कराये, उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि प्राप्त सूची के अनुसारसूची में अंकित पेंशनरों को वैक्शीनेशन हेतु प्रेरित करने हेतु तहसील में स्थापित कन्ट्रोल रूम से संबंधियों को दूरभाष पर सूचित करें। उन्होने पूर्ति निरीक्षक बाजपुर को निर्देश दिये कि राशन वितरण की तिथियों की ग्रामवार सूची चिकित्सा अधीक्षक एवं तहसीलदार बाजपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक व तहसीलदार को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बना के राशन वितरण की नियत तिथियों पर वैक्शीनेशन कैम्प का आयोजन करें ताकि वैक्सीनेशन को और तेजी से बढ़ाया जा सके। उन्होने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि राशन विक्रेताओं को प्रथम पंक्ति का व्यक्ति मानते हुए सभी का वैक्शीनेशन कराने उपरान्त सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, तहसीलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक पंकज माथुर, खण्ड विकास अधिकारी एमसी जोशी, बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरव चन्द, पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट, चिकित्साधिकरी डाॅ0 भव्या एवं जिला मलेरिया अधिकारी बीसी जोशी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

Leave a Reply