उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक पर्व हरेला पौधारोपण के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर।( शम्मी मैहर) सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक पर्व हरेला पौधारोपण के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य विकास शर्मा ने अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राइजिंग फांउडेशन के माध्यम से पौधारोपण किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। हरेला पर्व उत्तराखंड की लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व सुख समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण की कामना के उद्देश्य से मनाया जाता है। हर व्यक्ति को पौधे लगाकर इस पर्व के महत्व को समझना चाहिएं उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष हैं तो जीवन है। आज हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होने कहा कि सभी को अपने घर पर या आस-पास पौधे अवश्य लगाने चाहिये जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सकें। इस अवसर पर डाॅ गौरव वाष्र्णेय, डाॅ. बी डी उपाध्याय, विजय सिंह, अश्वनी पांडे, चंद शेखर पाठक, रचित सिंह, राहुल गुप्ता, विपिन पांडे, चंदन भट्ट, अनुज त्रिवेदी, नरेंद्र, कैलाश, हरजिंदर, रवि गंगवार, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, अमृता उपाध्याय आदि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

Leave a Reply