लालकुआं

सरकार व प्रशासन हुए नाकाम, सड़क बनाने खुद उतर पड़े ग्राम प्रधान

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ – (जफर अंसारी) लाल कुआं के निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड नए बाजार में सड़क की दुर्दशा इस कदर हो चुकी है कि आए दिन राहगीरों को यहां चोटे लगती हैं व हादसे होते रहते हैं, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा रुकमणी नेगी की माने तो उनके द्वारा कई बार इस विषय में विधायक व पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी किसी के कान में जूं रेंगने को तैयार नहीं है ,इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज परेशान होकर ग्राम प्रधानों वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बाजार की सड़कों मैं पड़े गड्ढों को रुकमणी नेगी ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने खुद ही सड़क बनाने की कवायद शुरू कर दी |

   

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

यहां पहुंचे क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी उनकी मदद की गई, यह सभी लोग हाथ में फावड़ा और अन्य सामान लिए सड़क बनाने के कार्य में जुट गए, रुकमणी नेगी का कहना है कि सरकार व अधिकारियों के लापरवाह रवैये से नाराज होकर ग्रामीणों खुद रोड में पड़े गड्ढों को भर रहे हैं सालों से उनकी ये मांग रही है कि इन सड़कों का नवीनीकरण कराया जाए और सड़कों पर पड़े इन गड्ढों को भरा जाए ताकि हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके,इस दौरान ग्राम प्रधान अध्यक्षा रुकमणी नेगी के साथ ग्राम प्रधान मीणा भट्ट , अशोक जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, भास्कर भट्ट, सुरेश शर्मा, गणेश भट्ट, गोपाल भट्ट, इत्यादि क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे |

Leave a Reply