रुद्रपुर- (एम सलीम खान) (आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दो राज्यों के डीएम और एसएसपी के मध्य हुई बैठक, उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के जिलाधिकारी हुए शामिल) आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यूआईआरडी सभागार में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमावर्ती जनपदों से आपसी समन्वयक और शांति व्यवस्था में सहयोग को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया। बीते दिन शाम उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों से आई जी डीआईजी डीएम एसएसपी और एएसपी के मध्य यू आर आई आर डी के सभागार में बॉर्डर मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता उधम सिंह नगर के डीएम और डीआईजी कुमाऊ ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही एक दूसरे को सहयोग करने पर सहमति बनी। उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी जुगल किशोर पंत ने बताया कि जनपद उधम सिंह नगर से सटे उत्तरप्रदेश के 5 जिलों के डीएम एसएसपी के साथ कुमाऊ आएगी उधम सिंह नगर डीएम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ रेंज बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चुनाव को लेकर आपसी समन्वय सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सीमा के गांव में वोटर लिस्ट में डुप्लीकेसी को हटाना चुनाव के समय बॉर्डर प्रबंधन सीसीटीवी की व्यवस्थाएं शामिल है। इसके अलावा यूपी जाने वाले जिन रास्तों पर बैरियर और चेक पोस्ट नहीं है वहां बैरियर भी लगाए जाएंगे। डीआईजी कुमार आनंद भरने ने बताया कि चुनाव प्रभावित करने वाले अपराधिक तत्वों की जानकारी सांझा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची एक दूसरे को प्रदान की जाएगी। जिससे कि चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से पीलीभीत जनपद के जिला अधिकारी पुलकित खरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार बरेली जनपद के एडीएम वीके सिंह एसपी राजकुमार अग्रवाल डीएम रामपुर रविंद्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संसार सिंह सीओ बिजनौर गजेंद्र सिंह एसडीएम संजय बंसल ओसी रुद्रपुर नरेश चंद्र दुर्गापाल एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर एसपी सिटी ममता बोहरा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार सीओ सिटी रूद्रपुर अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें