उत्तराखण्ड गोपेश्वर

शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियां शुरू, सवाड़ गांव से शुरू होगा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर – (एम सलीम खान) विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक बैठक आयोजित की | 21 अक्टूबर को सवाड़ गांव में 10दहजार से अधिक पूर्व सैनिकों के साथ आम जनता को जुटाने का प्रयास करने के लिये उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक से पहले गणेश जोशी सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी ।

गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून में बनने वाला उत्तराखंड का 5वां धाम, सैन्यधाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। उन्होंने दावा किया कि इस सैन्यधाम के बन जाने के बाद उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने वाले यात्री सैन्यधाम में भी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में सुमार सैन्यधाम के निर्माण के तहत राज्य के प्रत्येक उन गांवों, कस्बों के शहीद सैनिक के आंगन से मिट्टी ले जा कर देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आगामी 21अक्टूबर से शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन शुरू किया जाना है। जो देवाल के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ से शुरू होगा। गणेश जोशी ने कहा कि देश में हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड राज्य का हैं ऐसे में सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के अलावा तमाम लोग भी सवाड़ गांव में मौजूद रहेंगे । साथ ही पूर्व राज्यमंत्री ज्योती प्रसाद गैरोला ने कहा कि 21 को सवाड़ और 24 को कुमाऊं से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ होगा। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने मंत्री सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए 21 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुंचने की अपील की।देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सम्मान यात्रा की शुरुआत देवाल के सवाड़ गांव से शुरू होना पूरे देवाल ब्लाक का ही नही बल्कि चमोली जिले का सम्मान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

इस मौके पर बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री के कौडिनेटर दलवीर दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, महामंत्री समीर मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष नंदी कुनियाल, पूर्व विधायक गोविंद लाल शाह,पूर्व कर्नल एचएस रावत नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी, थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,सवाड़ की जिपंस आशा धपोला, भाजपा देवाल के अध्यक्ष शीतल गड़िया,थराली के रणजीत सिंह नेगी, देवाल के महामंत्री उमेश मिश्रा, केडी मिश्रा, देवेंद्र नेगी देवा, नरेंद्र भारती, युवराज बसेड़ा,सवाड़ के आलम सिंह बिष्ट,क्षेपंस दीक्षा मेहरा,इंद्र सिंह बिहारी,कलम सिंह खत्री, विरेन्द्र बिष्ट,सोबन सिंह खत्री,मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर 2017 की घोषणा के अनुरूप सवाड़ में सैनिक स्कूल खोलने, सवाड़ में निर्मित सैनिक विश्राम गृह में फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक साजों सामान की व्यस्था किए जाने, आदि की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इस मौके पर थराली के एसडीएम सुधीर कुमार, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply