उत्तराखण्ड काशीपुर

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक,,,कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रगति आख्या और आगामी वर्ष के क्रियाकलापों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सोलहवीं बैठक आज सम्पन्न हुई जिसके अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रगति आख्या एवं आगामी वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई। बैठक में पन्तनगर विष्वविद्यालय के निदेषक प्रसार शिक्षा डा0 अनिल शर्मा द्वारा कृषको एंव वैज्ञानिकों को गर्मी के धान के बदले मक्का अपनाने एंव इसके लाभों की चर्चा की गई।इस दौरान ऊधम सिंह नगर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना द्वारा गेहॅू में सुपर सीडर का प्रयोग, धान में सीधी बुवाई, मीठी मक्का एंव बेबी कार्न मक्का को अपनाने एंव लाभ कमाने का आह्वान किया गया। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एच. एस. धामी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जाने वाली योजनाएं जैसे देसी गाय को बढ़ावा, बैकयार्ड पोल्ट्री, टीकाकरण अपनाने पर जोर एंव बकरी पालन उत्पादन तकनीक पर चर्चा की गई। नाबार्ड के जिला प्रबन्धक श्री राजीव प्रियदर्षिनी द्वारा फार्म उत्पादक समूह जो कि लगभग 10 हजार बनाने का उद्देष्य सरकार द्वारा रखा गया है उसको बढ़ावा देने का आहवान किया गया। उन्होने स्वंय सहायता समूहों के लिए ई-शक्ति पोर्टल पर भी चर्चा की एंव बताया कि इसमें 650 लोग जुड़े हुए हैं।

 

Leave a Reply