उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधायक राजकुमार ठुकराल ने शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाया टांसपोर्ट नगर का मुद्दा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) देहरादून/रुद्रपुर।शीतकालीन विधानसभा सत्र के तीसरे दिन रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अन्तर्गत रूद्रपुर में यातायातनगर (ट्रांसपोर्टनगर) की स्थापना का मुद्दा उठाया। जबकि नियम 53 के अंतर्गत विधायक ठुकराल ने रुद्रपुर में गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की। नियम 300 के अंतर्गत दी गई सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि जनपद उधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर में यातायातनगर न होने के कारण सम्पूर्ण नगर में जगह-जगह ट्रक व ट्राले तथा अन्य भारी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते हैं। इस कारण शहर में आये दिन जाम लगा रहता है, जिससे नगर का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। रूद्रपुर नगर में जगह-जगह जाम की वजह से रूद्रपुर नगर जामनगर बन चुका है। नगर व बाजार में दिन में नोइन्ट्री होने के बावजूद भी सामान से भरी गाड़ियाँ सड़कों पर खड़ी रहती है, जिससे जाम व यातायात अवरूद्ध होने की वजह से सैकड़ों नागरिक मानसिक रूप से तनावग्रस्त वातावरण में प्रताड़ित होते रहता है। जिला मुख्यालय रूद्रपुर नगर में पार्किंग स्थल न होने के कारण यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी है। प्रत्येक मुख्य मार्गों व गलियों में वाहनों के अनियमित खड़े होने से र्दुघटनाओं व आपसी झगड़ो में निरन्तर वृद्धि हो रही है, जिस कारण रूद्रपुर में यातायातनगर (ट्रांसपोर्टनगर) की स्थापना नितान्त अति आवश्यक है। विधायक ने जनहित में यातायातनगर निर्माण की अविलम्ब स्वीकृति की माँग की। वहीं नियम 53 के अंतर्गत दी गई सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर में गौशाला निर्माण का अभाव होने के कारण सैकडों गाय दिन भर सड़को पर नगर व मलिन बस्तियो में घूमती रहती है व कुडे कचड़े में पालथिन एवं अन्य निष्प्रयोज्य साम्रगी खाने से अनेक गाय संक्रामक रोगो से ग्रस्त होती जा रही है। गौशाला का निर्माण होने से इन गायो को सुरक्षित रखकर इनकी समुचित देखभाल हो सकेगी। रूद्रपुर नगर उत्तर प्रदेश के सीमा के पास है, साथ में ही लगने वाले उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपद रामपुर में उत्तराखण्ड के कुमॉऊ क्षेत्र व नेपाल से गॉयो की व्यापक मात्रा में तस्करी होती है, जहाँ इन गायों का वध कर गौमास की बड़े पैमाने पर आपूर्ति भारत के विभिन्न क्षेत्रों व विदेशो में की जाती है। हमने एवं अनेक समाजिक संगठनो ने अनेक बार गायों से भरे वाहनो को पकड़ कर, स्थानीय पुलिस को सौपें है, रूद्रपुर में गौशाला न होने से पुलिस प्रशासन इस बरामद गायो को अन्यत्र बाहर बाजपुर या कनकपुर गौशालाओ में भिजवाते है, जिससे समय श्रम व धन की बर्बादी होती है। गायो की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वो में इन गायो को नशे के इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर व उनके पैरो और अन्य अंगो को तोड़मरोड़ कर वाहनो में ठूस-ठूस कर भरा जाता है। इनके पकड़े जाने पर रूद्रपुर में गौशाला निर्माण न होने से बाहर अन्यत्र स्थान पर ले जाने पर इनकी रास्ते मे मृत्यु भी हो जाती है। विधायक ठुकराल ने जनहित में रूद्रपुर में अविलम्ब गौशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटन हेतु व धन की स्वीकृति की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

Leave a Reply