उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विदेश में नौकरी का झांसा देकर हुई एक करोड़ रुपए की ठगी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) काशीपुर में विदेश में नौकरी का झांसा देकर हुई एक करोड़ रुपए की ठगी (रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी का आरोप)-(पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया) काशीपुर विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी का धंधा जमकर जनपद ऊधम सिंह नगर में फल फूल रहा है।अब ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में विदेश में नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि काशीपुर के रहमखानी निवासी विशाल पुत्र अनिल अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात विजय कुमार ने इकबाल से कराई थी। जिसकी अफजलगढ यूपी में एक फार्म उमेर ट्रेंड्स के नाम से है। जो लकड़ी का कारोबार करता है। इस दौरान इकबाल ने उससे कहा कि वह उसकी उच्च पद पर विदेश में नौकरी लगा सकता है। आरोपी ने उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेते हुए कहा कि तुम पढे लिखे हो और तुम्हारे पास बैंक में काम करने का अनुभव भी है। नौकरी करने में तुम्हें दस से बारह लाख रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आरोपी इकबाल ने कहा कि इस कार्य में तुम्हारा एक करोड़ 25 लाख रुपए का खर्च होगा। इस पर उसने इतनी रकम एक मुश्त देने में असमर्थता जताई तो इकबाल ने कहा कि किस्तों में रकम देने की बात कही। पैसा मिलने पर नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आरोपी उसके घर आया और पासपोर्ट सहित अन्य कागजात ले गया। इसके अलावा उसने रुपए भी मांगे। इसके उपरांत वह समय-समय पर उसने आरटीजीएस और नगद राशि आरोपी इकबाल को दिए। जब उसने एक करोड़ 22 लाख रुपए की रकम इकबाल को अदा कर दी, जिसके बाद काफी समय बाद इकबाल उसे विदेश में नौकरी नहीं दिलवा पाया। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो इकबाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

Leave a Reply