उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों की ठगी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) धंधा है पर गन्दा है विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज (कनाडा भेजने के नाम पर आरोपी ने हड़पे लाखों रुपए)-(पुलिस ने धोखाधड़ी की संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज) रुद्रपुर विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आवास विकास के रहने वाले अनमोल कक्कड़ ने बताया कि उनके घर के पास एक्सीलेंसी वीजा कंसल्टेंट के नाम से ज्योति नगर मंडोली नार्थ ईस्ट दिल्ली और हाल निवासी सिंह कॉलोनी मनदीप सिंह की वीजा कंसलटेंट की फार्म है। साल 2020 में उसकी मुलाकात मनदीप सिंह से हुई थी। इस दौरान मनदीप ने अनमोल को बताया कि वह उसका कनाडा का वीजा लगवा देगा और उसे कनाडा में परमानेंट सेटल करवा देगा। जब यह बात उसने अपने दोस्त वीर खेड़ा पीलीभीत निवासी प्रजीत सिंह और प्रीत विहार निवासी सिद्धार्थ अरोरा को भी बताई। जिसके बाद अनमोल और उसके दोस्त मनदीप से मिले। इस दौरान प्रति व्यक्ति खर्च दस लाख रुपए बताएं गए। मनदीप सिंह पर भरोसा कर उन्होंने पांच पांच लाख रुपए रुपए दे दिए। लाक डॉन के चलते उनकी मुलाकात मनदीप सिंह से नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्हें अप्रैल 2021 में एक बार फिर 20.92 लाख रुपए मनदीप सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा उसके दोस्त सिद्धार्थ अरोरा ने भी 7.53 लाख रुपए मनदीप सिंह के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद मनदीप सिंह ने उन्हें सितंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। आरोप है कि समय पर उन्हें कनाडा नहीं भेजा गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस ओ थाना ट्रांजिट कैंप धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

Leave a Reply