उत्तराखण्ड रुद्रपुर

वाहन चोरी के आरोपियों को वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने किया मामले का खुलासा) (खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा) रुद्रपुर किच्छा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने बताया कि दिनांक 16/11/2021 को किच्छा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 कब्रिस्तान के सामने से एक ईको वैन कार संख्या यूपी 25 डी एफ 1124 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।जिस पर थाना किच्छा में वादी दानिश सिद्दीकी पुत्र अब्दुल अजीम निवासी मौ बाजार कस्बा रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर मुकदमा संख्या 386/21 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मिथलेश कुमार के नेतृत्व व पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षक में सर्विलांस हेतु उप निरीक्षक विकास चौधरी व एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वही मामले के खुलासे के लिए उप निरीक्षक पंकज जोशी और उप निरीक्षक गौरव जोशी सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर जनपद बरेली में भोजीपुरा तक तथा रुद्रपुर तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। वही दिनांक 10/11/2021 को उप निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस टीम सहित दरु उ चौक पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि दिनांक 16 /11/2021 की रात्रि में जो कार चोरी हो गई थी, उसे लेकर दो व्यक्ति तुलसी लालपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहें हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक पंकज कुमार ने पुलिस टीम को साथ लेकर मिलक तिराहे पर जाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक ईको पैन कार बिना नंबर प्लेट डार्क ग्रे नंबर की आती दिखाई दी। जिसको रोककर चैक किया गया, कार चालक सीट पर बिलाल पुत्र मकसूद निवासी बिलरी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा चालक सीट के बराबर में नजीम पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ. इकराम नगर निकट जियो टावर थाना पालिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बैठा था। वाहन पर नंबर प्लेट न होने के कारण वाहन के ईजन नंबर व चैसिस नंबर का पुलिस ने मिलान किया तो उक्त ईको वैन कार थाना किच्छा के मुकदमा संख्या 386/21 धारा 379 से संबंधित पाईं गईं। पुलिस ने दोनों आरोपियों बिलाल और नजीम को गिरफ्तार कर लिया, तथा वाहन कब्जे में ले लिया। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दिनांक 16/11/2021 की रात्रि में दोनों ने अपने साथी सूफी के साथ उसकी कार संख्या डीएल 3सीएफ 2754 से थाना किच्छा क्षेत्र आए और ईको वैन कार चोरी करके रुद्रपुर की ओर ले गए। वही उन्होंने पुलिस को बताया कि हमने सुनसान जगह देखकर कार को छिपा कर खड़ा कर दिया था। बिलाल और नजीम आज सूफ़ी को लेकर रुद्रपुर आए थे। सूफी की कार को हमने रुद्रपुर में खड़ा कर दिया था। उन्होंने बताया कि हम आज ईको गाड़ी को शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी की ओर छिपते छिपाते बेचने के लिए जा रहे थे। एस पी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार आई 10 लाल रंग कार संख्या डीएल 3सीबी 2754 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वही मामले में धारा 411/734 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है। वही मामले में फरार सूफी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एस पी सिटी ने बताया कि आरोपियों के पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किच्छा कोतवाली अशोक कुमार सिंह,उप निरीक्षक एस ओ जी विकास चौधरी, लालपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार,दर ऊ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, सिपाही उमेश सिंह,मौ. मोहसिन,दीपक बोरा,शेखर बनकोटी आदि शामिल हैं। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर और अन्य आला पुलिस अफसरों ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply