वन विभाग के वाहन को टक्कर मार तस्कर फरार, ट्रक पर लदा 152 टिन अवैध लीसा बरामद…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार रात वन विभाग की टीम के वाहन को टक्कर मारकर लीसा तस्कर फरार हो गया। चालक खैरना के पास ट्रक छोड़ गया। इसमें 152 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैंरानीखेत के सौनी डाठ के पास रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार रात वन विभाग की टीम के वाहन को टक्कर मारकर लीसा तस्कर फरार हो गया।

 

चालक खैरना के पास ट्रक छोड़ गया। इसमें 152 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।बृहस्पतिवार की देर रात रानीखेत वन क्षेत्र के सौनी डाठ के पास रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर अभियान चलाया। देर रात करीब एक बजे यूपी नंबर के ट्रक को संदिग्ध मानते हुए रोकने की कोशिश की। ट्रक चालक वन विभाग के वाहन को टक्कर मारते हुए वहां से भाग गया। विभागीय टीम और पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो खैरना के पास चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

 

खैरना पुलिस की मदद से वाहन की जांच की गई, उसमें अवैध लीसा बरामद हुआ। संदिग्ध वाहन को रानीखेत वन क्षेत्र के गनियाद्योली स्थित लीसा डिपो में सुरक्षित रखा गया है।अवैध लीसा बरामद किया गया है। उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध लीसा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!