उत्तराखण्ड काशीपुर

लावारिस हालत में भटकते एक युवक को कुंडा पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

ख़बर शेयर करें -

 काशीपुर- (एम सलीम खान) कुंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में भटकते हुए एक युवक को एक सप्ताह तक अपने पास रखने के बाद उसकी शिनाख्त कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द करते हुए मानवता की नजीर पेश की। मित्र पुलिस की कार्यशैली को देखकर इलाहाबाद से यहां पहुंचे  परिजनों की आंखें छल छला आई। ज्ञातव्य है कि बीते 3 नवंबर को दोराने गस्त एक 25 वर्षीय युवक लावारिस हालत में भटकता मिला।मानवता की नजीर पेश करते हुए कुंडा पुलिस युवक को थाने ले आई। जो मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था ,जिसको खाना खिलाया, स्नान कराया बातों ही बातों में पूछताछ में युवक ने अपना नाम ग्राम भदवां,सहठावन, थाना उतरांव जनपद इलाहाबाद निवासी दीपक पटेल 25 वर्ष पुत्र राम कैलाश पटेल बताया। निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने युवक को नहला धुला कर खाना खिलाते हुए उसका सेवा सत्कार शुरू किया। युवक की शिनाख्त करने के लिए  लग गए। काफी प्रयास के बाद युवक ने एक व्यक्ति का नंबर पुलिस को दिया। इस नंबर के सहारे पुलिस युवक के परिजनों तक पहुंच गई। लेकिन जब परिजनों ने यह बताया कि गरीबी के कारण वह इलाहाबाद से कुंडा पहुंचने में असमर्थ है तो थाना  पुलिस ने युवक के परिजनों को काशीपुर तक लाने के लिए किराए की व्यवस्था की। बुधवार को युवक का छोटा भाई आकाश पटेल पड़ोसी सुनील वर्मा के साथ कुंडा थाने पहुंचा। पुलिस की सहदयता देखकर दोनों की आंखें छलछला आई। जरूरी जानकारी जुटाने के बाद थाना कुंडा पुलिस ने दीपक को खाना कपड़ा व रास्ते का किराया देकर सप्ताह बाद परिजनों के साथ उसे सकुशल विदा किया। कुंडा पुलिस ने किया यह नेक कार्य की जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

Leave a Reply