लालकुआं

लालकुआ विधानसभा में जगह जगह केक काट मनाया दीपक पांडेय का जन्मदिन

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – (जफर अंसारी) लालकुआं विधानसभा के आप संगठन मंत्री सुरेश जोशी के कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे के केक काटने के दौरान सुरेश जोशी ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे का जन्मदिन सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक लगातार लालकुआं विधानसभा में 38 केक काटकर मनाया जायेगा। आप पार्टी के कार्यकर्तओं में बड़ा जोश आ गया जब से आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून आ कर यह बताया की सीएम का चेहरा देशभक्त अजय कोठियाल होंगे और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और  जन सहयोग के साथ उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर ही चुनाव लड़ा जाएगा जितने के बाद जनता को सीधा लाभ मिलेगा भ्रष्टाचार खत्म होगा यह जानकर लालकुआं विधानसभा में नगरवासियो व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व पंकज बत्रा द्वारा गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया व धूमधाम से रेलवे बाजार में उनके प्रतिष्ठान पर 38 वां केक काट कर कार्यक्रम का समापन हुआ नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश कश्यप ने कहा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे के क्षेत्र में डेढ़ साल से रात दिन के संघर्ष को देखते हुए और लालकुआं में आप पार्टी के संगठन को मजबूत बनते हुए देख आप पार्टी के नेता दीपक पांडे के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये लालकुआं इकाई के कार्यकर्ताओ ने 38 अलग अलग बूथों पर केक काटकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे को सम्मान दिया वार्ता में दीपक पांडे ने कहा पूरे प्रदेश से सोशल मीडिया द्वारा व फोन पर केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी व कई विधानसभाओं से व लालकुआं विधानसभा के कार्यकर्ताओं, इष्ट मित्रों व परिवारों के सदस्यों द्वारा मुझे मेरे जन्मदिन पर बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है जिससे मैं अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार उत्पन्न होता हुआ महसूस कर रहा हूं

                           

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

वार्ता में पांडेय ने बताया लालकुआं विधानसभा में जो भी आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी होगा यहाँ की ऊर्जावान जनता और यहां की महिलाएं, बुद्धिजीवी वर्ग व युवा साथी ही आप पार्टी की ताकत है इन्हीं के द्वारा लालकुआं विधानसभा की जीत निश्चित कर आम आदमी पार्टी की झोली में डालेंगे ,नगीना कॉलोनी में नूर हसन के निवास पर केक काटने के दौरान आप नेता चंदन जोशी ने बताया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक पांडे के हंसमुख व्यवहार और संघर्ष से काफी प्रसन्न है। हल्दूचौड़ के के मॉल में केक काटने के दौरान अधिवक्ता पूनम कबड़वाल ने कहा की मात्र कुछ समय के अंदर दीपक पांडे ने लालकुआं विधानसभा को कई विधानसभाओं के मुकाबले उच्च स्तर पर रखा है। दिन-रात आप कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सभी लोगों के दिल में एक अपने लिए अलग ही जगह बना रहे है। हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के कार्यालय में केक काटने के दौरान डिंपल पांडे ने कहा इस करोना काल में भी दीपक पांडे प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखकर और सैनिटाइजर करते हुए फेस मास्क लगाते हुए लोगों से बराबर मिलते रहे और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जन संपर्क बनाए रखा जिसका परिणाम यह निकला की आम आदमी पार्टी दिन पर दिन लालकुआं में एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ी हो रही है। हल्द्वानी जिला कार्यालय में बुद्धिजीवी वर्ग के सचिव श्रीकांत खंडेलवाल ने कहा आम आदमी पार्टी का संगठन लालकुआं में काफी मजबूत हुआ है ऐसे उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे के 38 वे जन्मदिन को हम भी यादगार बनाना चाहते हैं आज हमें ख़ुशी है कि दीपक पांडे जैसे समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के कर्मठ साथी हमारे साथ हैं दीपक पांडेय का जन्मदिन मनाने वाले में समाज के कई वर्ग के लोग थे ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुकमणी देवी ,हल्द्वानी आप पार्टी कुमाऊ कार्यालय में श्रीकांत खंडेलवाल,हरीश पांडेय, अब्दुल कादिर आदि साथी,ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मुरलीधर पांडेय,गौरव सुनील भट्ट आदि साथी, गोरापडाऊ में बूथ अध्यक्ष रजनी के निवास पर, हल्दूचौड़ में कमल जोशी व कमल बृजवासी के प्रतिष्ठान पर, हल्दूचौड़ जयराम में सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडे के निवास पर ,कार रोड में सूरज पांडेय के प्रतिष्ठान पर ,राजीवनगर बूथ प्रभारी कपिल दानु, कुंदन दानु, चंचल सिंह मेहता और उनके युवा साथी, बिंदूखत्ता रावतनगर में आप नेता बहादुर राम के निवास पर,  हाट कालिका मंदिर पर रितिका कंपलेक्स पर अर्जुन बिष्ट व कमल बोरा द्वारा, हल्दूधार में मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के निवास पर ,17 एकड़ में, 25 एकड़ में, बंगाली कॉलोनी में लाल सिंह व राजेश शर्मा के निवास पर ,गौलापार मोहन पांडेय के निवास पर व गोविंद ग्राम में व चोरगलिया में महेश फुलारा के निवास पर व मेन मार्केट में पार्टी सदस्यों के साथ साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने अपने अपने निवास पर बुलाकर दीपक पांडेय के जन्मदिन को यादगार मनाया

Leave a Reply