लालकुआं

लालकुआं नर्सरी में जानवरों के लिए उगाई गयी 14 प्रकार की घास

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ– (नंदन राम आर्य)   लालकुआ तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के वन जंगलों में जीव जन्तुओं के लिए घास की  कमी को देखते हुए वन विभाग ने डौली रेंज कार्यालय कि पौधशाला में ग्रास नर्सरी स्थापित की गयी  इस नर्सरी में वन विभाग द्वारा 14 से अधिक विभिन्न प्रजाति कि घास तैयार की गयी और  यह घास डौली रेंज के वन क्षेत्रों में लगाई जायेगी।

      बताते चलें कि तराई पूर्वी वन प्रभाव के डौली रेंज कार्यालय कि पौधशाला में वन विभाग कि टीम ने ग्रास नर्सरी स्थापित कि है इसमें 14 विभिन्न प्रकार की घास तैयार कि है यहा घास तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सर्किल क्षेत्रों में लगाई जायेगी। इधर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि जंगलो में चारे की कामी को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देश पर पहली बार डोली रेंज में ग्रास नर्सरी स्थापित की गयी है और कहा कि इस नर्सरी में वन क्षेत्रों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार कि 14 घासों को रोपण किया गया है उन्होंने कहा कि नर्सरी में जंगली जानवरों के साथ हाथी को भी ध्यान में रखाकर घास लगाई गई है उन्होंने कहा कि यहां घास लेलटाना कि जगह रोपित कि जायेंगी।उन्होंने कहा कि यहा नर्सरी सर्किल की पहली नर्सरी है।

Leave a Reply