उत्तराखण्ड हल्द्वानी

*राज्यसभा सांसद का केंद्र सरकार पर निशाना*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – (जफर अंसारी) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद टी एस तुलसी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से प्रेस वार्ता करते समय भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने छोटे दुकानदारों के व्यवसायों और छोटे उद्योगों को खत्म करने का फैसला ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सरकार पैसा लेकर छोटे उद्योगों औऱ छोटे दुकानदारों को खत्म करने के लिये नियम और क़ानूनों को बदलने का नियम बना रही है। के टी एस तुलसी ने सीधा केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे कौन से नेता है औऱ केंद्र सरकार के वो कौन उच्च अधिकारी है जिन्होंने अमेज़न से 8546 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। अमेज़न रिश्वत कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज तक जानी चाहिए। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर चुप्पी क्यों साधी हैं। अमेज़न ने कानूनी शुल्क के नाम पर 8546 करोड़ का भुगतान किया है, जबकि कानून और न्याय मंत्रालय का सालाना बजट 1100 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

Leave a Reply