Breaking News

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की…. हल्द्वानी में फर्जी बैंक खातों से साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, शातिर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. काशीपुर में संदीप सहगल ने अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली आभार मौन पदयात्रा…… राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काशीपुर को गद्दा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी : दीपक वाली

राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में स्टाफ की कमी, टीचरों के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति करने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- (जफर अंसारी) राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में स्टाफ की कमी पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों,शासन-प्रशासन और संबंधित विभाग पर आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज राय ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय अध्यापकों का घेराव किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लालकुआं के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है ऐसे में छात्र छात्राओं  का भविष्य आधार में जा रहा है उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अध्यापकों की कमी तो है ही साथ ही लंबे समय से प्रधानाचार्य की नियुक्ति भी नहीं होने से विद्यालय के तमाम कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ शिक्षा मंत्री प्रदेश के विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट योजना के तहत सीबीएसई से मान्यता दिलाने का काम कर रहे हैं मगर टीचरों की कमी के मामले पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ऐसे में सीबीएसई से मान्यता दिलाने का क्या फायदा जब विद्यालय में अध्यापक ही ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं सहित प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!