उत्तराखण्ड हल्द्वानी

मेडिकल स्टोरों में प्रशासन का छापा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। नीलकंठ हॉस्पिटल के पास एक मेडिकल स्टोर में छापा मारते हुए कोविड के प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण और संबंधित दवाइयों को महंगे दामों में बेचे जाने की शिकायत सही पाई गयी। इस दौरान टीम को छापेमारी में मेडिकल स्टोर से नशीले और प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। इसके अलावा प्रशासन ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त हिदायत दी है कि यदि कोई भी कोविड से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी करेगा या महंगे दामों पर बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्येवाही की जाएगी। गौरतलब है कि कोविड के इस दौर में बीमारी से संबंधित दवाई और उपकरण के दाम एकाएक आसमान पहुंच गए हैं लिहाजा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ड्रग्स विभाग पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्येवाही की।

 

Leave a Reply