उत्तराखण्ड काशीपुर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा ,,,विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) उत्तराखंड प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर मिष्ठान वितरण आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया तो वही कांग्रेस काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।आम आदमी पार्टी के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली और प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में निकम्मे मुख्यमंत्री के आने का प्रदेश की जनता को अपमान का घूट पीना पड़ा था उसकी  कहीं ना कहीं भरपाई हुई है और साथ ही पिछले दिनों मातृशक्ति पर बरसवाई गई लाठियों के जख्मों पर भी आज मरहम लगा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत के इस्तीफा दिये जाते ही काशीपुर के रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बातचीत में दीपक बाली ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता और मातृ शक्ति का लगातार अपमान किया आज उस अपमान का बदला आखिरकार उन्हें इस्तीफा देकर चुकाना पड़ा। दीपक बाली ने भाजपा पर भी तंज कसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चुनाव से पहले हटाकर भाजपा ने भी स्वीकार कर लिया कि पिछले चार वर्षों से भाजपा ने ऐसा मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर बोझ के रूप में लाद रखा था, जिसने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया। भराडीसैंण में आंदोलनकारियों पर किये लाठीचार्ज की याद दिलाते हुए दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही इस लाठीचार्ज के विरोध में इस सरकार व सरकार के मुखिया के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज करा चुकी है। पत्रकार वार्ता के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की तथा मिष्ठान वितरण किया गया।वहीं प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में त्रिवेंद्र रावत सरकार आई है तब से कांग्रेस लगातार कहती आई है कि प्रदेश की जनता ने इन जैसा मुख्यमंत्री का हाल आज तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 4 सालों से लगातार इस मुख्यमंत्री प्रकार की आलोचना करती आई है लेकिन अब जाकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में कांग्रेस की इस बात पर मुहर लगा दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की कर्म स्थली काशीपुर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कस्बा करार दिया जिसके लिए काशीपुर की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं पढ़ पाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अभी अपनी ही खाट बुनने में लगी हुई है।

 

Leave a Reply