उत्तराखण्ड मालधन रामनगर

मालधन चौकी इंचार्ज की लगातार कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब माफिया में हड़कम्प

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (सलीन अहमद) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में मालधन चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह अवैध कच्ची शराब माफिया के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं।  मालधन चौकी इंचार्ज ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तुमड़िया डाम सेंकेंड में सर्च अभियान चला कर दो कच्ची शराब बना रही भट्टियों को नष्ट कर दिया। कच्ची शराब बना रहे माफिया पुलिस बल को देख फरार हो गए। मौके से लगभग आठ हजार लीटर लहान नष्ट करते हुए लगभग 35 लीटर  कच्ची शराब बरामद की। कच्ची शराब बनाने के उपकरणो को अपने कब्जे में ले लिया है। मालधन चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से अब तक कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओ के खिलाफ आबकारी अधिनियम में लगभग 23 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं। अवैध शराब माफियाओ के ऊपर मालधन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहाँ एक तरफ अवैध शराब माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है वही दूसरी ओर मालधन पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही  आबकारी विभाग के ऊपर सवालिया निशान खड़े करती हैं। जिस आबकारी विभाग को महज एक अवैध शराब को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन आबकारी विभाग अपनी एक जिम्मेदारी भी सही से निभाता नजर नही आ रहा है। आबकारी विभाग की ये उदासीन कार्येशेली मालधन के युवाओं के भविष्य को नशे के अंधकार में धकेलती नजर आ रही हैं। मालधन के नाबालिक  स्कूली बच्चों के लिए भी काल बनती नजर आ रही हैं कच्ची शराब। अगर मालधन पुलिस को आबकारी विभाग का साथ मिल जाय तो मालधन से जड़ से उखड़ सकता हैं अवैध शराब का कारोबार। आखिर कब जागेगा अपनी गहरी नींद से आबकारी विभाग।मालधन चौकी इंचार्ज फूल ऐक्शन मूंड में नजर आ रहे है। उनका कहना हैं कि जो अबैध शराब माफिया नैनीताल ओर ऊधमसिंहनगर की सीमा के जंगलों के फायदा उठाकर अवैध शराब भट्टियों का संचालन ऊधमसिंहनगर के जंगलों में कर रहे हैं उनके लिए भी जल्दी ही जसपुर कोतवाली पतरामपुर पुलिस चौकी से मिलकर अवैध शराब के खिलाफ सामूहिक अभियान चलाया जायगा

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

Leave a Reply