काशीपुर

महिला ने दिया एक साथ 3 बच्चो को जन्म

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) काशीपुर में आयुष्मान अस्पताल में 24 साल की एक महिला ग्राम बाबरखेड़ा निवासी मनोज की पत्नी आंचल ने समय से पूर्व प्रसव के दौरान 3 बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल तीनों बच्चे और माँ स्वस्थ हैं। तीनो बच्चे दो से पांच मिनट के अंतराल पर पैदा हुए महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य कर्मी और नर्स यह देखकर काफी हैरान है। हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर विकास गहलौत के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी की देखभाल और उनका इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जा रहा है, डॉ . ने कहा कि तीनों बच्चों का जन्म सफल रहा है।महिला के परिजनों ने बताया कि उन्हें ईश्वर ने बड़ा तोहफा दिया है।जन्म से परिवार में खुशी की लहर है। वहीं डॉक्टर के अनुसार आँचल ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है। जिसमें महिला का एक बच्चा 1 किलो 800 ग्राम का है. दूसरी बेटी 1 किलो 500 ग्राम और तीसरी बेटी 1 किलो 600 ग्राम वजन की है। डिलीवरी  के बाद महिला अभी आयुष्मान अस्पताल में भर्ती है और स्वस्थ भी है डॉ. विकास गहलौत ने स्वयं महिला का हाल-चाल भी जाना है। बच्चों को एनआईसीयू (NICU) बच्चों की विशेष चिकित्सीय देखभाल में रखा जाना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Leave a Reply