उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भारी तबाही के बीच रुद्रपुर पहुंचे, पूर्व मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम सलीम खान) रुद्रपुर में भीषण बारिश से हुई तबाही को लेकर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और  जिला महासचिव सुशील गाबा नें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूरभाष पर वार्ता कर एन डी आर एफ़ की अधिक टुकडियां भिजवानें और किसानों, व्यापारियों सहित तमाम आम जनता को हुए नुकसान की जानकारी देकर प्रदेश सरकार से वार्ता का अनुरोध किया। कॉग्रेस नेता दल नें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से रुद्रपुर का दौरा करने का अनुरोध भी किया। कांग्रेस नेता दल के अनुरोध पर हरीश रावत दोपहर बाद रुद्रपुर पहुँचे । जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं नें उन्हें विभिन्न बस्तियों का दौरा करवा कर उनको डूब चुके घरों से हुए भारी नुकसान से अवगत करायागया। पूर्व मुख्यमंत्री नें धान के खेतों में पहुँचकर फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया। पूरा दौरा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल अधिक से अधिक टीमें राहत कार्यों में लगानी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि आम जनता, किसानों, व्यापारी वर्ग सहित सभी लोगो को बड़ा नुकसान हुआ है जिसके लिए प्रदेश सरकार सभी को राहत पैकेज दें ताकि जनता की थोड़ी-सी मदद हो सके | इसी क्रम में किसानों के संदर्भ में बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धान की पूरी फसल जिस स्तिथि में भी हो, उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना तय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अगर आज यह कदम न उठाया गया तो पूरी अर्थव्यस्था पर गहरा कुप्रभाव पड़ जाएगा । साथ ही कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में आम जनता के साथ खड़ी है। हरीश रावत नें इस भीषण बारिश में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, जिला महासचिव सुशील गाबा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पाण्डे , पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा सहित समस्त पार्षदों, नेताओं और  कार्यकर्ताओं ने उनकी जनसेवा पर सभी की पीठ थपथपाई। इस दौरान विकास, विश्वास, अमित हालदार, नवकुमार साना, रंजीत तिवारी, गौरव गांधी, एम्बर मंडल,  राजू मल्लिक, आनन्द शर्मा, विकास मल्लिक, देव-आनंद  आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

Leave a Reply