उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भारत विकास परिषद ने आयोजित की भारत को जानो 2021 क्विज प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान)भारत विकास परिषद उत्तराखंड पूर्व प्रांत की भारत को जानो 2021 क्विज प्रतियोगिता स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई जानकारी देते हुए प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा ने बताया कि प्रथम चरण में स्कूलों में लिखित परीक्षा के बाद शाखा स्तर पर प्रतियोगिता होती है! उसमें प्रथम आये विद्यार्थी प्रांत स्तर पर भाग लेते हैं! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कुलविंदर कौर संधू, (पूर्व प्रधानाचार्य श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज) विशिष्ट अतिथि रीजनल सचिव नरेंद्र अरोरा और कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार बिंदल ने दीप प्रज्वलन कर किया! प्रतियोगिता में उत्तराखंड पूर्व के 8 नगरों की टीमों ने जूनियर और सीनियर टीमों ने प्रतिभाग किया जूनियर वर्ग में निर्मला कान्वेंट काठगोदाम प्रथम, बीएल अकैडमी हल्द्वानी द्वितीय, और सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर तृतीय स्थान पर रहे! सीनियर वर्ग में शिक्षा भारती खटीमा प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर द्वितीय, सरस्वती शिशु मंदिर रुद्रपुर तृतीय स्थान पर रहे! मुख्य अतिथि कुलविंदर कौर संधू ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों में ज्ञान वर्धन के साथ ही देश प्रेम की भावना भी जागृत होती है! रीजनल सचिव नरेंद्र अरोरा ने बताया कि प्रथम आई टीमें रीजनल स्तर पर प्रतिभाग करेंगी! कार्यक्रम संयोजक दीपक अरोरा क्विज संचालक संजय खेड़ा और विवेक विसेन ने प्रतियोगिता संपन्न कराई !कार्यक्रम में प्रांत संयोजक संस्कार संजय राधू, महिला संयोजिका पारुल गुप्ता, शाखा सचिव अमित गंभीर, कोषाध्यक्ष अकाश गोयल, मीडिया प्रभारी संजय ठुकराल, भारत भूषण चुघ, अन्नपूर्णा गुप्ता, सीमा बिंदल, स्नेहा राधू, रीमा, आदि लोग उपस्थित थे!

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply