उत्तराखण्ड काशीपुर

भाजपा विधायक ने की अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस,नहीं लड़ेंगे चुनाव

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज अपने कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काशीपुर से उम्मीदवार घोषित करे। उन्होंने कहा कि उनकी आयु लगभग 76 वर्ष हो चुकी है। पार्टी आमतौर पर 75 से ऊपर आयु के लोगों को टिकट नहीं देती है। उन्होंने पार्टी के टिकट की दावेदारी कर रहे लोगों को लेकर कहा कि दावेदारी कई लोग करते हैं लेकिन पार्टी का टिकट जिसको भी मिल जायेगा उसे सब लोग चुनाव लड़ायेगें। चीमा ने दोहराते हुए कहा कि उनके पुत्र के टिकट की दावेदारी को लेकर कोई नाराज नहीं होगा। विधायक चीमा ने कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक अनुभव ले चुके हैं। जिस तरह से बीस वर्षों तक उन्होंने काशीपुर में विकास किया और जनता की सेवा की है। त्रिलोक सिंह चीमा भी उसी तरह से शहर की सेवा करेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि जल्द ही त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा का सदस्य बनाया जायेगा। इस मौके पर त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित है। कृषि क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा इस समय कृषि सेक्टर खतरे में है। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर इनमें कोई समस्या है तो उसे मिल जुलकर हल करना होगा। किसान आंदोलन से किसानों की नाराजगी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही इसक समाधान हो जायेगा। त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि कुछ दिन पहले उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन अब वह चाहते हैं कि काशीपुर निवासी होने के कारण उनकी इच्छा है कि वह अपने शहर के लिए कुछ करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

Leave a Reply