उत्तराखण्ड लालकुआं

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन ने किया लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं– (जफ़र अंसारी) भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने मंगलवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया | जहाँ ग्रामीणों की चौपाल में पवन चौहान ने जन समस्याएं सुनी और सभी को समाधान का आश्वासन दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व चैयरमैन पवन चौहान ने मगंलवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी घोड़ानाला, निर्मल कॉलोनी ,बंगाली कॉलोनी, बंजरी कम्पनी, बिन्दूखत्ता के शास्त्रीनगर, विकासपुरी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पवन चौहान जिंदाबाद की नारेबाजी के साथ उनको माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पवन चौहान ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराते हुए सूबे कि धामी सरकार की 4.5 वर्षो की उपलब्धियाँ बताई | इसके अलावा उन्होंने कहा कि धामी सरकार में  गांव, गरीब, किसान और नौजवानों  के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं | प्रदेश में कानून का राज है। लोगों को रोजगार दिया जा रहा है | साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने में लगे है | मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान श्लोगन के साथ आगे बढ़ रही है | उन्होंने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात करते हुए ग्रामीणों को क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया | इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

Leave a Reply