उत्तराखण्ड हरिद्वार

भव्य पेशवाई पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली जा रही,,, सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) हिंदुओं की आस्था का प्रतीक कुंभ मेले की पहली पेशवाई श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा निकाली गई पेशवाई निरंजनी अखाड़े की एसएम जेएन पीजी कॉलेज स्थित छावनी से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूजा करने के बाद शुरू हुई इस मौके पर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरी महाराज श्रीमहन्त और अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी सचिव रविन्द्र पूरी महाराज सचिन रामरतन गिरी महाराज समेत सभी 13 आखड़ों के प्रतिनिधि मोजूद रहे पेशवाई का मुख्य आकर्षण हाथी घोड़े ऊंट के साथ नागा सन्यासी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत नगर प्रवेश कल देर शाम निरंजनी अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे करीब 50 रथों में चांदी के होदे और सिंहासन पर आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर विराजमान है साथ ही बड़ी संख्या में नाग साधु पेशवाई भगवान शंकर का तांडव करते करते हुए और विभिन्न करतब भी दिखाते चल रहे है पेशवाई की भव्यता देखते ही बन रही है इसपर तीन हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की बरसा की जा रही है अखाड़े की पेशवाई के लिए विशेष तौर पर नासिक से बैंड मंगाया गया है और इसके अलावा 25 बैंड और पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे है पेशवाई में भगवान पालकी के अलावा 30 ट्रक 30 जिप्सी भी शामिल है पेशवाई अखाड़े के लिए विशेष महत्व रखती है जिसमें अखाड़ा अपनी धनबल और जन बल और समृद्धि आदि का प्रदर्शन किया जाता है पेशवाई हरिद्वार के एस एम जे एन पी जी कॉलेज की छावनी से चलकर शहर भर का भ्रमण करते हुए शंकर आश्रम होते हुए कनखल हरिद्वार शिवमूर्ति चौक,लालताराव पुल, गुजरावाला भवन होते हुए भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में शाम को प्रवेश करेगी इसको लेकर मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

Leave a Reply