उत्तराखण्ड हल्द्वानी

बढ़ते कोविड़ केस को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, जिस तरह से प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं नैनीताल में भी कोविड मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है जिले में  225 पॉजिटिव केस सामने आये थे, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कोविड के बचाव के लिए कार्य कर रहा है हल्द्वानी में वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी तेजी से बढ़ोतरी  लाई गई है वही सभी लोगों की सेंपलिंग भी बढ़ाई गई है। सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में वैक्सीन की 4500 डोज बची हैं और वैक्सीन की डोज मंगवाई गयी हैं जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होंगी वैसे ही अन्य सेंटरों में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि कोविड के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है  कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग कर रही है वही शहर के बैंक, मॉल में भी सैंपलिंग कार्रवाई की जा रही है। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply