लालकुआं

बढ़ती महंगाई के चलते सरकार का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं– (नंदन राम आर्य) बढ़ती महंगाई के चलते प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने शहर में जुलूस निकालते हुए सरकार का पुतला फूंका और वस्तुओं और पेट्रोल पदार्थों की ऊंचाई छूती कीमतों के विरोध में नारेबाजी की और रेलवे स्टेशन चौराहे पर सरकार का पुतला फूंक दिया इस अवसर पर महिला एकता केंद्र की नेता बिंदु गुप्ता ने कहा कि सरकार की जन विरोधी इस नीति से आज आम आदमी के सामने 2 दिन की रोटी का भी संकट आ खड़ा ‘ पूंजी पतियों से वफादारी और जनता से गद्दारी ‘ का नारा देते हुए कहा कि जहां एक ओर अडानी अंबानी की तिजोरी दिन प्रतिदिन भर रही हैं वही गरीब के मुंह की रोटी छिनती जा रही है और हालात यह है कि आम जनता मरने को मजबूर है उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी और महंगाई की बढ़ती दरों को कम नहीं किया तो हम आंदोलन को और तेज धारदार करने पर बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply