उत्तराखण्ड हल्द्वानी

बजट पर प्रतिक्रिया,,

ख़बर शेयर करें -

हलद्वानी-प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुवा कहा की बजट स्वयं सरकार के लिए चुनौती भरा है क्योंकि इस बजट (2021-22 ) में कोरोना की वजह से गिरी हुई जीड़ीपी से उबरने के लिए बाज़ार की माँग बढ़ाकर इकोनोमी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रावधान नही है। सरकार बजट में पब्लिक सेक्टर की बजाए प्राइवेट सेक्टर में ज़्यादा निर्भर दिखाई दी जिससे सरकार की कुछ पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाने की मनसा प्रतीत होती है। पहाड़ी व सीमावरती राज्यों को इस बजट से निराशा हाथ लगी है।लघु और मध्यम उधोग को पुनर्जीवित करने के लिए कोई स्पष्टता नही है। भारतीय बीमा कम्पनी, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य पब्लिक सेक्टर सेवाओं को निजी व प्राइवेट सेक्टर के हाथों देने की पूरी तैयारी की गई है इस बजट में । इस बजट में 100 सैनिक स्कूलों को एनजीओ की सहायता से खोलने की बात कहकर देश की सुरक्षा को भी निजी व अपने चहेतों को सौंपने की पहल कर दी है।

 

Leave a Reply