उत्तराखण्ड काशीपुर

प्रदेश संयोजक ने किया गाँवों का भ्रमण,सुनी लोगों की समस्याएं,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  प्रशिक्षण कमेटी उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश संयोजक इंदू मान ने बताया की कल उन्होंने काशीपुर विधानसभा के बघेली गांव में जाकर पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधानों और अन्य सम्मानित ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण कर उनके साथ चौपाल की और उनकी समस्याओं को सुना | ग्रामीणों को  विश्वास दिलाया कि कांग्रेस आपके द्वार पर है उन्होंने कहा हमने कांग्रेस का झंडा गाँव वालों को दिया और कांग्रेस की नीतियां और रीतियों से उन्हें अवगत कराया । गांव के एक पूर्व सैनिक कुंदन को शॉल उड़ाकर और माला पहनाकर सम्मान किया | उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं और  द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की विचारधारा को ग्रामीणों के समक्ष रखा और कहा कि उनकी विचारधारा पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी और देश का विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा और हम सब उनके बताए हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे व लाल बहादुर शास्त्री जी के दिए हुए जय जवान जय किसान के नारे को बुलंद करेंगे और  सभी धर्मों को साथ लेकर चलेंगे। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री इंदु मान ने कहा कि वर्तमान में देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता को केवल गुमराह करने में झूठे वादे करने में व्यस्त है । देश के किसानों व श्रमिकों को सड़क पर लाकर छोड़ दिया है पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ-साथ सरसों का तेल भी आम जनता की पहुंच से दूर कर दिया है। देश के विकास के दो मुख्य बिंदु स्वास्थ्य और शिक्षा ने हमारे देश में पिछले 7 सालों में कोई विशेष प्रगति नहीं की है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पूरे देश के देशवासियों को कोविड-19 की महामारी के दौरान देखने को मिला है स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण लाखों-करोड़ों घर उजड़ गए।शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से लाचार हो चुकी है सभी लोगों के पास मोबाइल उपलब्ध ना होने के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से वंचित है। देश के सभी वर्ग किसान ,व्यापारी वर्ग, युवा, श्रमिक एवं महिलाएं आदि सभी महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के सामने असहाय महसूस कर रहे हैं। अपराध एवं आत्महत्या जैसी घटनाएं घटने के बजाय बढ़ रही हैं। मान ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि सरकार देश के विकास को गंभीरता से लें एवं जनहित के कार्य करें जिससे कि आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और जनता का लोकतंत्र में विश्वास बना रहे। बघेलेवाले गांव के भ्रमण के दौरान उनके साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह ,बैंक के पूर्व अधिकारी सुरेंद्र बाटला ,एडवोकेट नरेंद्र यादव ,पूर्व प्रधान मेघनाथ और वर्तमान प्रधान नवबहार यादव,भूप सिंह, दलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

Leave a Reply