उत्तराखण्ड काशीपुर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका आत्रेय ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा शासनकाल काशीपुर और उत्तराखंड बदहाल” की कहावत सच हो रही है।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) एक प्रेस बयान में डॉ आत्रेय ने कहा कि उत्तराखंड की दशा में परिवर्तन कर पाने में असफल भाजपा ने मुख्यमंत्री परिवर्तित करने की परंपरा जारी रखी है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का यह दांव उल्टा पड गया है। डॉ दीपिका आत्रेय ने कहा कि प्रदेश की जनता यह सवाल पूछ रही है कि प्रदेश के चार साल बर्बाद क्यों किये? लेकिन भाजपा के पास इसका कोई जबाब नहीं है। डॉ दीपिका ने कहा कि पहले वाले और नये मुख्यमंत्री दोनों के अज्ञान का खामियाजा आखिरकार प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पहले वाले काशीपुर को कस्बा बताते थे तो नये वाले मुख्यमंत्री तो पौराणिक व ऐतिहासिक ज्ञान के मामले में शून्य हैं जो कि काशी (बनारस) में कुंभ होना बताते हैं। यही नहीं अमेरिका ने 200 साल तक भारत को गुलाम बताते हैं। डॉ दीपिका कहती हैं कि दरअसल भाजपा को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है। वर्तमान मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री के फैसलों को ऐसे पलट रहे हैं जैसे वह फैसले किसी और दल के मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए हों। भाजपा सिर्फ सत्ता की लालची है। डॉ दीपिका आत्रेय ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भाजपा को कुर्सी से उतार कर कांग्रेस को गद्दी सौंपना चाहती है। क्योंकि विकास की सोच सिर्फ कांग्रेस के पास है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

Leave a Reply