उत्तराखंड के नारसन के पास पॉलीथिन बनाने वाली फैक्टरी में भयंकर आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नारसन से आगे उत्तम शुगर मिल के सामने मुंड़याकी इंडस्ट्रीयल एरिया में पॉलीथिन बनाने वाली बागला पॉलिफिल्म लिमिटेड में रविवार रात भयंकर आग लग गई।
अग्निशमन अधिकारी सुंदरपाल ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के चलते फैक्टरी बंद थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। आसपास 12 फैक्टरी हैं। आसपास की फैक्टरी से लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। आसपास की फैक्टरी भी पानी दे रही हैं।