उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उसके पुत्र के काफिले पर हमला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किदा सहित 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज) बाजपुर बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और उसके पुत्र सहित आर्य के काफिले पर हमला कर दिया गया। यह हमला शनिवार को किया गया है। आरोपी हैं कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किदा ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडों से हमला बोला। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य की तहरीर पर बाजपुर कोतवाली पुलिस ने कुलविंदर सिंह किदा सहित 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक यशपाल आर्य व संजीव आर्य पूर्व दर्ज राज्यमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी के साथ राम भवन धर्मशाला के राम जानकी मंडप हाल में चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। आरोप है कि इस बीच नैनीताल बाजपुर मुख्य मार्ग पर लेवड़ा नदी के पुल के पास पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किदा ने लाठी-डंडों से लैस होकर अपने समर्थकों के साथ यशपाल आर्य के काफिले को घेरकर काले झंडे दिखाए। यशपाल जब तक कुछ समझ किदा गुट के युवा हमलावर हो गए। अचानक हुई इस घटना से यशपाल आर्य सहित सभी लोग दंग रह गए। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस बल ने किसी तरह यशपाल आर्य के वाहन को हमलावर से मुक्त कराया। बाजपुर कोतवाली में धरने पर बैठे यशपाल सिंपल हमले की घटना को लेकर यशपाल आर्य अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बाजपुर कोतवाली जा पहुंचे और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। जिसके बाद में यशपाल आर्य की तरफ से कोतवाली में 13 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी गई जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हमला यशपाल पक्ष की ओर से किया गया-किदा पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे के साथ विरोध कर रहे थे। इस दौरान यशपाल आर्य के समर्थकों में  गाली गलौज करते हुए हमला शुरू कर दिया गया जिसके चलते विवाद बढ़ गया। उनके पक्ष से भी यशपाल आर्य सहित 26 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

Leave a Reply