रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित आला पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी । इसके अलावा शहीद स्मारक पर पुष्प, चक्र अर्पित कर साल 1959 में हाट स्प्रिंग लद्दाख में शहीद हुए दस पुलिस कर्मियों सहित देश के 377 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी एस कुंवर ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 का दिन पुलिस लद्दाख में हमारे सीआरपीएफ के जवान सीमा पर गश्त पर निकले थे । उसी दौरान चीन के सैनिकों ने छलपूर्वक हमारे जवानों पर हमला कर दिया। उस समय भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को खदेड़ दिया था । इस युद्ध में भारतीय पुलिस के दस जवान शहीद हो गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाकर जवानों को नमन किया जाता है। और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है। एस एस पी ने कहा उन जवानों का हौसला और बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें