रुद्रपुर (एम सलीम खान) परिवहन विभाग उतरकाशी ने विकासखंड डुण्डा के ग्राम सभा स्थल में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते हुए जन जागरुकता शिविर लगाया। सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र चंद ने ग्रामीणों को साथ मिष्ठान वितरण कराते हुए दीपावली मिलन कार्यक्रम किया और जन जागरुकता शिविर में सरकारी शुल्कों पर 13 ड्राइविंग लाइसेंस फ़ॉर्म बनाए गए तथा ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी गई ताकि द्रुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र चंद ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि परिवहन विभाग उतरकाशी सदैव जनता के साथ है परिवहन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे कार्यालय में मुझसे संपर्क करे दलालों के चक्कर में में न पड़ें और उत्तरकाशी जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें