उत्तराखण्ड लालकुआं

पन्तनगर यूनिवर्सिटी सरकारी भवनों पर कब्जे का सामने आया मामला

ख़बर शेयर करें -

पन्तनगर-(जफर अंसारी) पन्तनगर के गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के कई सरकारी भवनों पर अतिक्रमण कारियों की ओर से, वर्षों से कब्जा कर भवनों पर सस्ता गल्ला की दुकाने चलने का मामला सामने आया है| मामले  का खुलासा सूचना के अधिकार से हुआ | विश्वविद्यालय फार्म कार्यालय के पीछे वर्षों पूर्व युनिवर्सिटी प्रशासन ने, हल्दी गन्ना सोसायटी के बगल में गोदामों का निर्माण कराया था| उसके बाद 1992 में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने, फूलबाग की हल्दी मल्टी परवज सरकारी समिति को कुछ भवन किराए पर दिये थे| तब से अब तक भवनों पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमाये रखा है | वहीँ आज तक अतिक्रमणाकारियों ने युनिवर्सिटी प्रशासन को किराये के नाम पर एक रूपया तक नही दिया| जो अब लगभग 40 लाख रूपये हो गया है| वहीँ इन के विरुद्ध अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है| जिससे राज्य सरकार और युनिवर्सिटी को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत......

Leave a Reply