उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पढ़िए कहा की गई सेना में भर्ती के नाम पर ठगी तीन आरोपियों को किया गिरफतार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर  (एम सलीम खान) (एसटीएफ उत्तराखंड ने सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफतार) रुड़की सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।यह ठग बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना में भर्ती कराने के लिए ठगी करने वाले तीन वाले आरोपियों को जिसमें सुधीर, डेविड कुमार, और मंजीत सिंह को सिविल लाइन रूड़की से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह ठग भर्ती परीक्षा कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से रुपए लेते थे।एस एस पी ने बताया कि यह गैग फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके ठगी का धंधा करता था। आरोपी सुधीर ने कलकत्ता निवासी बिजेन मंडल से सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपए का सौदा किया था। इसके लिए सुधीर सहित तीनों आरोपियों ने सेना के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए। इसका अगला निशाना एसपीओ परीक्षा के परीक्षार्थियों से संपर्क कर उनसे रुपए ऐंठने का था। इनके खिलाफ सहारनपुर, दिल्ली, मुम्बई, और जोधपुर में कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी का पता चला है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

Leave a Reply