उत्तराखण्ड हरिद्वार

नैनीताल, रामनगर व हल्द्वानी में लगी लोक अदालत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (आरिश सिद्दीकी) जिला विधिक प्राधिकरण नैनीताल के सचिव व सिविल जज इमरान मोहम्मद खान से मिली जानकारी के अनुसार जिला जज राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल, हल्द्वानी व रामनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की ओर से एनआई एक्ट के 6, विद्युत अभियान के 32, अन्य क्रिमिनल के तीन, सड़क दुर्घटना के 9, सिविल एजुकेशन का एक व अन्य सिविल अपील के दो और अन्य सिविल के एक वाद का निस्तारण किया गया। वहीं विजेंद्र सिंह परिवार न्यायालय नैनीताल में 33 व पंकज तोमर परिवार न्यायालय हल्द्वानी में 9 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता हल्द्वानी की ओर से क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 34, एनआई एक्ट के चार व प्रीलीटीगेशन के 10 मामलो,ं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तान द्वितीय हल्द्वानी की ओर से क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल का एक, एमएससीटी के आठ, सिविल एजुकेशन के तीन व अन्य सिविल का एक वाद सुना गया। सिविल जज भावना पांडे हल्द्वानी की ओर से क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 27, एनआई एक्ट के 76 व अन्य सिविल के 4 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज मोनिका मित्तल रामनगर की ओर से एनआई एक्ट का एक, एमएसीटी के 6 व प्रीलीटीगेशन के 6 मामलों, सिविल जज राजेश कुमार रामनगर की ओर से क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के चार, एनआई एक्ट के 22 व अन्य सिविल के 6 वादों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

Leave a Reply