उत्तराखण्ड काशीपुर

निर्माणाधीन आर.ओ.बी के आसपास के दुकानदारों को केंद्र सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा)  काशीपुर नगर के बीचोंबीच बन रहे, आर.ओ.बी के लेट-लतीफी के चलते इसके आसपास के सैकड़ों दुकानदारों का व्यापार बंद होने के कगार पर पहुँच गया है। अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ यह आरोबी चार साल बाद भी पूरा नही हो पाया। कई दर्जन दुकानदार तो इसके चलते अपने व्यवसाय को बन्द करने पर मजबूर हो गए। व्यापारियों को हो रहे नुकसान व उनके आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने के दर्द को काशीपुर की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने समझते हुए, प्रदेश सरकार से सभी व्यापारियों को तत्काल 5 लाख रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आरोबी का निर्माण काशीपुर वासियों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया | लेकिन चार साल में निर्माण तो पूरा नही हो पाया, नगर के लोग जरूर परेशान हो गए। सबसे अधिक नुकसान इसके आसपास के दुकानदारों को हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिये कि वह आरोबी के आसपास के सभी व्यापारियों को कम से कम पांच लाख रुपया प्रति दुकानदार के हिसाब से दे। क्यूकि व्यापारी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है। ऐसे में सरकार का भी फर्ज बनता है, व्यापारिक हित मे यह फैसला ले, और वहीँ उन्होंने कहा की उनकी मांग को सरकार ने पूरा नही किया तो, वह इन्ही व्यापारियों के साथ आंदोलन को मजबूर होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

Leave a Reply