उत्तराखण्ड काशीपुर

निजी विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में निजी विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के किसान कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने को हवा हवाई करार देते हुए कहा कि यह अभी हवा हवा में कह रहे हैं मगर मिल कुछ नहीं रहा। राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार की तरफ से अभी बातचीत के लिए कोई ऑफर नहीं आया है। जब तक बातचीत और समाधान नहीं होगा और लोग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम बॉर्डर पर ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों पर हजारों मुकदमे दर्ज हैं। कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और मृत किसानों को मुआवजे के जैसे मुद्दों पर सरकार बैठक करके बातचीत करे साथ ही उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर सरकार को भेज दी है सरकार को जो भी बातचीत करनी है, इस कमेटी से कर ले। कुछ दिन पूर्व बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए जानलेवा हमले पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने उसे निजी करार दिया

 

Leave a Reply