उत्तराखण्ड हरिद्वार

दीपक पांडे के नेतृत्व में, भाजपा के कार्यकाल को काले दिवस के रूप में मनाया

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) लालकुआं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  अपने कार्यालय के सामने और तहसील भवन के सामने भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक अराजकता के चार वर्ष पूर्ण होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में काला दिवस मनाया गया और भाजपा जनहित विरोधी नारे लगाकर,जनगीतों एवम पदयात्राओं व धरने के माध्यम से प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।इस अवसर पर लालकुंआ विधानसभा मैं आप वरिष्ठ नेता दीपक पांडे के नेतृत्व में  कार्यक्रम हुआ इसमें भाजपा के द्वारा बीते 4 साल मैं जनता तक कोई भी विकास कार्य सीधे नहीं पहुँचा और अपने अकुशल नेतृत्व को 4 साल पश्चात इन्होंने. फिर उसी जगह वापसी करा कर जनता के पूरे 4 साल बर्बाद कर दिए दीपक पांडे ने कहा ना ही किसी को शिक्षा का लाभ मिला ना स्वास्थ्य का ना बिजली का ना पानी का ना कोई महिलाओं के लिए कार्य हुए इस सरकार ने छोटे से राज्य में केवल दो अस्थाई राजधानियां बनाकर और भी जनता के पैसे को बर्बाद किया है जनता जब जनसमस्याओं की मांग को लेकर मांग पर सड़क पर उतरती है तो उनके ऊपर लाठी चार्ज, वाटर कैनन का यूज़ करके और झूठे मुकदमे लगा कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है इस कार्यक्रम में उपस्थित  संगठन मंत्री सुरेश जोशी ,सर्किल इंचार्ज  ओमपाल कश्यप ,सर्किल इंचार्ज हरीश कोटलिया ,सर्किल इंचार्ज देवेंद्र कार्की ,जगदीश कार्की,लालसिंह चौहान ,भोला जोशी नूर हसन ,राजेश , मंगल राय, मनु धामी,नारायण सिंह,लियाकत अली,सूरज जोशी,मुकेश कश्यप, गुड्डू भाई,मयंक राय आदि शामिल थे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

Leave a Reply