उत्तराखण्ड हल्द्वानी

दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मचारियों ने दिया धरना ,,,बैंक के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) हल्द्वानी में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मचारियों ने ने धरना दिया। हल्द्वानी के स्टेट बैंक के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए बैंकों के निजीकरण का विरोध किया, साथ ही एनपीए की वसूली के लिए सरकार से कड़े नियम बनाने की मांग करते हुए बैंक डिफाल्टर के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से करोड़ों रुपए का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि देश के बैंकों की 9 बड़ी यूनियन दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल पर हैं। जिसमें प्रमुख रूप से बैंकों के निजीकरण का विरोध हो रहा है हल्द्वानी में भी बैंक कर्मचारी नेताओं ने केंद्र सरकार से तत्काल बैंकों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग करते हुए एनपीए वसूली और बैंक डिफाल्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

Leave a Reply