उत्तराखण्ड कालाढूंगी

दर्जन भर प्रवासी पक्षी मिले मृत, तस्कर फरार

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन)प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय डॉ अभिलाषा सिंह जी एव उप प्रभागीय बनाधिकारी श्री शिव राज चंद ,प्रभारी एस ओ जी श्री रूप नारायण गौतम के निर्देशन में कार्यवाही शनिवार के दिन में दोपहर 2:00 बजे मुखबीर खास की सूचना पर कट हरिपुरा एव बोर जलाशय से प्रवासी पक्षीयो का अवैध शिकार होने की सूचना आयी हम लोग तुरंत कट पर पहुचे तो हमे देखते ही मौके से 1 जाकिर पुत्र जमालुद्दीन, 2 अयूब पुत्र अली हसन, 3 मो० यूनुस पुत्र राशिद बाबू उर्फ (पप्पू) मोके से नाव में बैठकर पड़किया की तरफ़ भाग गये मोके पर 12 प्रवासी पक्षी मृत एव एक मोटर साइकिल हिरो डीलक्स वाहन संख्या यू, के,U K 06 6589 ज़ब्त किये हमारे पास नाव ना होने के कारण इनको नही पकड़ा जा सका टीम में कैलाश तिवारी वन दरोगा, डी एस साही, पी सी तीवारी,जगदीश विनवाल, मोहम्मद ताहिर आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

Leave a Reply